मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 130 अंकों की उछाल के साथ 81,281.98 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,805.75 पर खुला.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ फ्लैट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 73 अंकों की गिरावट के साथ 81,151.27 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 24,781.10 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.