मुंबई:बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जिससे वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ-साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी हुई. अंतरिम बजट पेश होने के एक दिन बाद निफ्टी 429.35 अंक उछलकर अपने जीवनकाल के शिखर 22,126.80 पर पहुंच गया. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 1,444.1 अंक चढ़कर 73,089.40 पर पहुंच गया. बता दें कि बीएसई अपने ऑल टाइम हाई से केवल 73,427.59 से 338.19 अंक दूर है
दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स कंपनियों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर में रहे. वहीं, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और टाइटन गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.