मुंबई:कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजारउतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 17 अंकों के उछाल के साथ 72,203पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.09 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,950पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ, ग्रासिम इंडस्ट्रीज टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, पावर ग्रीड, इंफोसिस, टेक महिन्द्रा, अडाणी पोर्ट ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. एक साल पहले की तुलना में Q3 में अपना नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 17.5 करोड़ रुपये होने की सूचना के बाद नायका लगभग 4 फीसदी बढ़ गया. कारोबार के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,047 रुपये पर पहुंच गए.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक चल रही है, जिसकी घोषणा कल होने वाली है. इस बैठक में रेपो रेट को लेकर चर्चा होगी.