मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 23 अंकों की उछाल के साथ 81,355.84 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.03 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,843.10 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर राइट्स, बंधन बैंक, मझगांव डॉक शिप, टीवी18 ब्रॉडकास्ट टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, इक्विटास स्मॉल फिन, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंड, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, न्यू इंडिया एश्योरन टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- क्षेत्रीय मोर्चे पर आईटी, एफएमसीजी, दूरसंचार में 0.4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि ऑटो, बैंक, मीडिया, पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस, बिजली और रियल्टी में 0.5 से 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- बीएसई मिडकैप सूचकांक में करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- सोमवार को भारतीय रुपया 83.73 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ तथा शुक्रवार को 83.72 पर बंद हुआ.