मुंबई:इंडियन स्टॉक मार्केट सोमवार को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन एक सीमित दायरे में कारोबार किया. मार्केट के बड़े इंडेक्स सपाट बंद हुए. सेंसेक्स 19 अंक की मामूली गिरावट के साथ 75,390 अंक पर क्लोज हुआ. दिन के कारोबार के दौरान बाजार में बढ़त देखने को मिली थी और सेंसेक्स ने पहली बार 76,000 का आंकड़ा छुआ और 76,009 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
BSE के मेन बेंचमार्क ने महज 31 कारोबारी सेशन में 1,000 की बढ़त हासिल की. सेंसेक्स ने 75,000 का आंकड़ा 9 अप्रैल को छुआ था. निफ्टी 24 अंक की गिरावट के साथ 22,932 अंक पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी में भी तेजी देखने को मिला और इसने 23,110 अंक का नया ऑल टाइम हाई बनाया. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में ज्यादा हलचल देखने को मिला.
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 17,019 अंक और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.64 फीसदी बढ़कर 52,761 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 30 में से 18 शेयर रेड जोन में बंद हुए. इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे. वहीं, विप्रो, एनटीपीसी, सन फार्मा, एमएंडएम, आईटीसी और रिलायंस टॉप लूजर्स थे.