दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 45 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी 22932 पर - Stock Market Closing - STOCK MARKET CLOSING

Stock Market Closing : भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 19 अंक की मामूली गिरावट के साथ 75,390 अंक पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 24 अंक की गिरावट के साथ 22,932 अंक पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market Closing
लाल निशान बंद हुआ शेयर बाजार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 3:39 PM IST

Updated : May 27, 2024, 5:25 PM IST

मुंबई:इंडियन स्टॉक मार्केट सोमवार को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन एक सीमित दायरे में कारोबार किया. मार्केट के बड़े इंडेक्स सपाट बंद हुए. सेंसेक्स 19 अंक की मामूली गिरावट के साथ 75,390 अंक पर क्लोज हुआ. दिन के कारोबार के दौरान बाजार में बढ़त देखने को मिली थी और सेंसेक्स ने पहली बार 76,000 का आंकड़ा छुआ और 76,009 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.

BSE के मेन बेंचमार्क ने महज 31 कारोबारी सेशन में 1,000 की बढ़त हासिल की. सेंसेक्स ने 75,000 का आंकड़ा 9 अप्रैल को छुआ था. निफ्टी 24 अंक की गिरावट के साथ 22,932 अंक पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी में भी तेजी देखने को मिला और इसने 23,110 अंक का नया ऑल टाइम हाई बनाया. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में ज्यादा हलचल देखने को मिला.

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 17,019 अंक और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.64 फीसदी बढ़कर 52,761 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 30 में से 18 शेयर रेड जोन में बंद हुए. इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे. वहीं, विप्रो, एनटीपीसी, सन फार्मा, एमएंडएम, आईटीसी और रिलायंस टॉप लूजर्स थे.

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, फार्मा, मेटल, मीडिया, एनर्जी और इंफ्रा सबसे ज्यादा गिरावट वाले इंडेक्स थे. वहीं, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस और रियल्टी इंडेक्स बढ़कर बंद हुए हैं. बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार 23,000 के स्तर पर रुकावट महसूस कर रहा है. चुनाव के नतीजे पास होने के कारण निवेशक इस लेवल पर मुनाफावसूली कर रहे हैं.

एफआईआई की बिक्री के आंकड़े कम होने और कंपनियों की ओर से अच्छे रिजल्ट पेश करने के कारण बाजार को सहारा मिला है

शुक्रवार का बाजार
भारतीय शेयर बाजार बीते हफ्ते ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी ने 23,000 का स्तर को छुआ और सेंसेक्स भी पहली बार 75,500 के पार निकला. बीते हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये का लाभांश दिए जाने की घोषणा के कारण बैंकिंग शेयरों में उछाल देखने को मिला और बैंक निफ्टी में 2 प्रतिशत की तगड़ी तेजी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 27, 2024, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details