मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 426 अंकों की गिरावट के साथ 79,924.77 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 24,323.20 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डिविस लैब्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एमएंडएम, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टीसीएस और हीरो मोटोकॉर्प टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे. बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.7 फीसदी की गिरावट आई.
- ऑटो, बैंक, पूंजीगत सामान, आईटी, दूरसंचार, मीडिया और मेटल सेक्टरों में 0.4 से 2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर, बिजली और तेल एवं गैस हरे निशान में बंद हुए.
- बुधवार को भारतीय रुपया मामूली गिरावट के साथ 83.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 83.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.