नई दिल्ली:देश में म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लोग अच्छे रिटर्न पाने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. इसके अलावा शेयर मार्केट के जोखिम के चलते भी निवेशकों म्यूचुअल फंड की ओर आकर्षित हो रहें. म्यूचुअल फंड निवेश न सिर्फ आपको बाजार की जोखिम से बचाता है, बल्कि आपको शानदार रिटर्न भी देता है.
म्यूचुअल फंड की खास बात यह है कि इसमें निवेश करने के लिए निवेशकएकमुश्त पैसे के साथ-साथ SIP के जरिए भी निवेश कर सकते हैं. यानी वह हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम म्युच्यूल फंड में जमा कर सकते हैं.
बता दें म्यूच्युल फंड में 100 रुपये से लेकर 10 हजार या इससे ज्यादा की एसआईपी के जरिए निवेश किया जा सकता है. ऐसे में जिन लोगों के पास निवेश करने के लिए एकमुश्त रकम नहीं है, वे SIP के जरिए हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.