नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज 8 अगस्त को मौद्रिक नीति की घोषणा की. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी), दर-निर्धारण पैनल ने 6 अगस्त से 8 अगस्त तक वित्त वर्ष 25 के लिए अपनी तीसरी द्विमासिक नीति बैठक आयोजित की. आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय एमपीसी ने बेंचमार्क रेपो दर को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा.
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) अपने यूज में आसानी के कारण पसंदीदा पेमेंट मेथड बन गई है. वर्तमान में, UPI लेनदेन की सीमा 1 लाख रुपये है. RBI ने UPI के माध्यम से कर भुगतान की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति लेनदेन करने का निर्णय लिया है. इस बढ़ोतरी का उद्देश्य डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स पेमेंट की नियमित करना है.