नई दिल्ली:उद्योगपति और परोपकारी रतन टाटा ने इंस्टाग्राम के माध्यम से मुंबई के लोगों से संपर्क किया है. रतन टाटा ने गंभीर रूप से बीमार कुत्ते के लिए रक्तदाता खोजने में तत्काल सहायता मांगी है. टाटा के छोटे पशु अस्पताल में भर्ती सात महीने का कुत्ता संदिग्ध टिक बुखार और जानलेवा एनीमिया से जूझ रहा है.
रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि मैं वास्तव में आपकी मदद की सराहना करता हूं. हमारे पशु अस्पताल में इस 7 महीने के कुत्ते को तत्काल बल्ड ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता है. उसे संदिग्ध टिक बुखार और जानलेवा एनीमिया के कारण भर्ती कराया गया है. हमें मुंबई में कुत्ते के रक्तदाता की तत्काल आवश्यकता है.
बता दें कि रतन टाटा ने बीमार कुत्ते की एक तस्वीर भी साझा की, जिससे उनकी अपील में एक निजी स्पर्श जुड़ गया. साथ ही रतन टाटा ने डोनर डॉग के क्राइटेरिया को भी बताया है.