नई दिल्ली:मकान लेने या बनवाने से पहले हमेशा यह सवाल उठते हैं कि 15 से 20 साल का होम लोन लें या फिर निवेश या SIP आदि से पैसे जुटाकर खरीदें. इन दोनों ऑप्शन में क्या बेहतर है? इसको हम कैलकुलेशन से आसानी से समझ सकते हैं. मान लीजिए आप 50 लाख का मकान खरीदना चाहते हैं. 50 लाख का मकान खरीदने के लिए आपको 5 लाख रुपये डाउनपेमेंट करना होगा. इसके अलावा प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन और स्टॉम्प ड्यूटी भी चुकानी होगी. मकान खरीदने के साथ-साथ इंटीरियर डेकोरेशन, फर्निशिंग और भी अन्य खर्चे भी जोड़ लें . इन सबके लिए आपके पास अतिरिक्त 10 से 15 लाख रुपये होने चाहिए.
होम लोन पर लगने वाला ब्याज
आपको बता दें कि आज के समय में 50 लाख रुपये का घर लेने के लिए 5 लाख रुपये डाउनपेमेंट करना होता है. फिर आपको 45 लाख रुपये का होम लोन मिलेगा. इसके साथ ही होम लोन पर लगभग 9 फीसदी का ब्याज दर 15 साल के की मासिक EMI करीब 45,650 रुपये बनेगी. नियमों के मुताबिक कुल आपको 82 लाख 20 हजार रुपये चुकाने होंगे.
SIP करके डाउनपेमेंट जुटाएं
अगर आप इसको आसान बनाना चाहते हैं तो होम लोन लेने से 5 साल पहले ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. या ये भी कह सकते हैं कि होम लोन के डाउनपेमेंट और अन्य खर्चों के लिए 5 साल पहले से पैसे जुटाने की तैयारी शुरू कर सकते हैं. 5 साल तक 13,000 रुपये मासिक इक्किवटी म्यूचुअल फंड में निवेश करें. अनुमानित औसत 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 5 साल बाद आपके पास 10.72 लाख रुपये जमा हो सकते हैं.