दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेबी की फ्रंट-रनिंग जांच के बीच क्वांट म्यूचुअल फंड के CFO ने दिया इस्तीफा - Quant Mutual Fund CFO Resign - QUANT MUTUAL FUND CFO RESIGN

Quant Mutual Fund CFO Resign- क्वांट म्यूचुअल फंड के सीएफओ हर्षल पटेल ने सेबी की फ्रंट-रनिंग जांच के बीच इस्तीफा दिया है. उनके जगह नए सीएफओ शशि कटारिया ने ले ली है, जिनको 1 जुलाई, 2024 को नियुक्त किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Mutual Fund
म्यूचुअल फंड (Canva)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 2:05 PM IST

नई दिल्ली:क्वांट म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार को कहा कि उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी हर्षल पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. 1 जुलाई, 2024 से शशि कटारिया को उनकी जगह नियुक्त किया गया है. बता दें कि म्यूचुअल फंड हाउस संभावित फ्रंट-रनिंग मामले के लिए सेबी की जांच के दायरे में है.

क्वांट म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को अपने मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) हर्षल पटेल के इस्तीफे की सूचना देते हुए कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. फंड कंपनी- जो संभावित फ्रंट-रनिंग के मामले में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की जांच का विषय रही है.

क्वांट म्यूचुअल फंड ने कहा कि शशि कटारिया को 01 जुलाई, 2024 से क्वांट मनी मैनेजर्स लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी, परिचालन प्रमुख और कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. ये हर्षल पटेल के स्थान पर हैं जिन्होंने अपने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है.

सेबी की जांच
सेबी ने जून में क्वांट म्यूचुअल फंड की जांच शुरू की थी. फंड ने जांच के दौरान नियामक के साथ मिलकर काम करने का वादा किया था. सेबी ने कथित तौर पर क्वांट म्यूचुअल फंड के हैदराबाद और मुंबई कार्यालयों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया.

क्वांट म्यूचुअल फंड देश में सबसे तेजी से बढ़ती फंड फर्मों में से एक है. इसके पास 80 लाख से अधिक फोलियो और 93,000 करोड़ रुपये से अधिक प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 12, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details