नई दिल्ली:क्वांट म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार को कहा कि उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी हर्षल पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. 1 जुलाई, 2024 से शशि कटारिया को उनकी जगह नियुक्त किया गया है. बता दें कि म्यूचुअल फंड हाउस संभावित फ्रंट-रनिंग मामले के लिए सेबी की जांच के दायरे में है.
क्वांट म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को अपने मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) हर्षल पटेल के इस्तीफे की सूचना देते हुए कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. फंड कंपनी- जो संभावित फ्रंट-रनिंग के मामले में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की जांच का विषय रही है.
क्वांट म्यूचुअल फंड ने कहा कि शशि कटारिया को 01 जुलाई, 2024 से क्वांट मनी मैनेजर्स लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी, परिचालन प्रमुख और कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. ये हर्षल पटेल के स्थान पर हैं जिन्होंने अपने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है.