दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त होने जा रही जारी, लिस्ट में चेक करें अपना नाम - PM Kisan 17th Instalment - PM KISAN 17TH INSTALMENT

PM Kisan 17th installment- पीएम किसान योजना का लाभ देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों को मिल रहा है. पीएम मोदी ने स्किम के तहत किसनों को 16वीं किस्त फरवरी महीने में दारी की थी. अब किसानों को अगली किस्त कब मिलेगा, इसका इंतजार है. इस खबर के माध्यम से जानें कि पीएम किसान लाभार्थियों को 17वीं किस्त कब मिलेगी? पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 7:01 AM IST

नई दिल्ली:सरकार हर वर्ग के गरीब लोगों के लिए कई योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं के जरिए लोगों को आर्थिक मदद, सब्सिडी के अलावा जरुरत समान मिलता है. वैसे ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निढि योजना के तहत आर्थिक लाभ दिया जाता है, हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है. सलाना 6,000 रुपये का लाभ किसानों को दिया जाता है, वहीं, इस बार भी 17वीं किस्त जारी होने वाली है, जिसका डेट योजना से जुड़े किसान जानना चाहते है. ते चलिए इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कब तक 17वीं किस्त जारी हो सकती है.

बता दें कि 28 फरवरी, 2024 को सरकार ने सभी पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 16वीं किस्त जारी की गई थी. 21,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की यह किस्त देश भर में 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को वितरित की गई. लाभार्थी किसानों को अब योजना की 17वीं किस्त मिलने की उम्मीद है.

लाभार्थियों को 17वीं किस्त कब मिलेगी?
पीएम किसान योजना हर चार महीने में यानी हर साल तीन किस्तों में अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में किस्तें जारी करती है. बता दें कि 16वीं किस्त फरवरी में जारी की गई थी. इसलिए 17वीं किस्त मई में किसी भी समय आने की उम्मीद है. अगली किस्त जारी करने की सही तारीख तय नहीं है.

पीएम किसान योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसका उद्देश्य देश के सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को आय सहायता देना है. इस योजना का उद्देश्य कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू जरूरतों से संबंधित विभिन्न आदानों की खरीद के लिए उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है. पीएम-किसान पहल के तहत, योग्य किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, कुल मिलाकर 6,000 रुपये हर साल दिया जाता है.

इस तरह अपना नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में चेक कर सकते है,

  1. सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  2. उसके बाद पेज के दाएं कोने में बेनिफिशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद ड्रॉप-डाउन से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव जैसे डिटेल्स को चुनें.
  4. फिर 'रिपोर्ट प्राप्त करें' टैब को क्लिक करें.
  5. इसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट आपको डिटेल्स के साथ दिखने लगेगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details