हैदराबाद: तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. आपको बता दें हर दिन ये दाम बदलते रहते हैं. आज शनिवार 26 अक्टूबर को तेल कंपनियों ने राहत प्रदान की है. जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया गया है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक जारी है. आइये डालते हैं एक नजर देश के राज्यों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें
बता दें, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 76.05 प्रति बैरल पर हैं. वहीं, क्रूड ऑयल के दाम 71.78 प्रति बैरल हैं. भारत में आज किसी भी महानगर में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं देखा गया है.
देश के चारों महानगरों में ये हैं दाम
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 94.72 प्रति ली. हैं. वहीं, मायानगरी मुंबई की बात करें तो यहां एक ली. पेट्रोल के दाम 103.44 रुपये हैं. कोलकाता में यही पेट्रोल 104.95 प्रति ली. की दर से बेचा जा रहा है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 100.75 रुपये हैं. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में पेट्रोल के दाम 108.29 रुपये प्रति ली. है. चंड़ीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 94.24 प्रति ली. है. पटना में पेट्रोल के दाम 106.06 रुपये प्रति ली. है.