नई दिल्ली:इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी ओला छंटनी करने जा रही है. मनीकंट्रोल की रिपोर्टके मुताबिक भाविश अग्रवाल की ईवी कंपनी अपने कारोबारी फ्रेमवर्क में बदलाव कर रही है. यानी एक बार फिर इसका पुनर्गठन किया जाएगा. इससे कंपनी के अंदर अलग-अलग विभागों के करीब 500 कर्मचारियों को झटका लग सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मुनाफे को हासिल करने की कोशिश में अपने मार्जिन को बेहतर बनाने के लिए छंटनी का रास्ता अपना रही है. यह ऐसे समय में हो रहा है, जब करीब सात महीने पहले ओला इलेक्ट्रिक की कंपनी ओला कंज्यूमर ने पुनर्गठन योजना तैयार की थी जिसके तहत कम से कम 10 फीसदी कर्मचारियों को झटका लगा. वहीं ओला कैब्स के सीईओ हेमंत बख्शी ने भी कंपनी छोड़ दी थी.