दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सीतारमण ने भारतीय उद्योग जगत को 'विकसित भारत' के लक्ष्य के साथ जुड़ने को कहा - FM Nirmala Sitharaman

Viksit Bharat- विकसित भारत और उद्योग' विषय पर फिक्की के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वैश्विक निवेशकों को भारत पर भरोसा है और वे यहां संभावनाएं देखते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Finance Minister Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By PTI

Published : Feb 27, 2024, 4:05 PM IST

नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को भारतीय उद्योग जगत से खुद को 2047 तक 'विकसित भारत' के लक्ष्य के साथ जुड़ने का आह्वान किया है, जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा. फिक्की द्वारा आयोजित 'विकसित भारत@2047: विकसित भारत और उद्योग' सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री ने उद्योग को यह आश्वासन भी दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी सुधार जारी रहेंगे.

अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव के बाद नई सरकार का गठन होगा और भाजपा को भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी अधिक बहुमत के साथ सत्ता में लौटेंगे. सीतारमण ने कहा कि भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ गया है और तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान सरकार द्वारा कई सुधार किये गये हैं और यह सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अगली मोदी सरकार द्वारा किए जाने वाले सुधार उत्पादन के कारकों को प्रभावित करेंगे.

साथ ही विकसित भारत और उद्योग' विषय पर फिक्की के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सीतारमण ने कहा कि वैश्विक निवेशकों को भारत पर भरोसा है और वे यहां संभावनाएं देखते हैं. उन्होंने भारतीय उद्योग को दुनिया भर में अधिक संयुक्त उद्यम साझेदारी के लिए प्रोत्साहित किया और डिजिटल बुनियादी ढांचे सहित सभी उत्पादन कारकों को प्रभावित करने वाले सुधारों को जारी रखने पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details