दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रोजाना 250 रुपये का निवेश भी बना देगा करोड़पति, समझ लीजिए अमीर बनने का ये फॉर्मूला - Post office saving Scheme - POST OFFICE SAVING SCHEME

Post office saving Scheme- पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी गारंटी वाली योजना है, जिसके जरिए लंबी अवधि में काफी बचत की जा सकती है. साथ ही टैक्स लाभ भी उठाया जा सकता है. इस योजना में सालाना न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

Post office saving Scheme
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2024, 7:01 AM IST

नई दिल्ली:सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस बेहतर विकल्प है. बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस में भी कई योजनाएं चलाई जाती हैं. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड है. यह स्कीम बैंकों में भी उपलब्ध है. पीपीएफ 7.1 फीसदी की दर से ब्याज देता है. इस स्कीम में सालाना न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. आप चाहें तो इस स्कीम के जरिए अच्छी रकम जोड़ सकते हैं. इस स्कीम पर टैक्स बेनिफिट भी ले सकते हैं.

रोजाना 250 रुपये बचाकर 24 लाख बनाएं
आप चाहें तो हर दिन छोटी-छोटी रकम बचाकर बड़ी रकम बचा सकते हैं. अगर आप हर महीने 7500 रुपये निवेश करते हैं तो आपको हर दिन 250 रुपये बचाने होंगे. इस हिसाब से आप पीपीएफ स्कीम में सालाना 90,000 रुपये निवेश करेंगे. पीपीएफ 15 साल की स्कीम है. ऐसे में अगर आप पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से कैलकुलेट करें तो 90,000 रुपये के हिसाब से आप 15 साल में कुल 13,50,000 रुपये निवेश करेंगे. इस पर आपको 7.1 फीसदी की दर से 10,90,926 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे और 15 साल में आपको 24,40,926 रुपये मिलेंगे.

टैक्स के लिहाज से भी बहुत अच्छी स्कीम
पीपीएफ को टैक्स बचत के लिहाज से भी अच्छी स्कीम माना जाता है. यह ईईई कैटेगरी यानी एग्जेंप्ट एग्जेंप्ट एग्जेंप्ट कैटेगरी की स्कीम है. इसमें हर साल जमा की जाने वाली रकम पर कोई टैक्स नहीं लगता, इस रकम पर हर साल मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी के वक्त मिलने वाली पूरी रकम टैक्स फ्री होती है. इस तरह ईईई कैटेगरी में आने वाली इस स्कीम में निवेश, ब्याज/रिटर्न और मैच्योरिटी में टैक्स की बचत होती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details