नई दिल्ली:पर्सनल लोन आज के समय में काफी पॉपुलर हो गया है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो सरकारी या प्राइवेट बैंक से आसानी से पर्सनल लोन मिल जाएगा. अगर किसी को भी पैसों की जरुरत होती है तो पर्सनल लोन एक अच्छा और आसान तरीका है. बता दें कि ये एक अनसिक्योर्ड लोन है जो लेंडर को लिए गए पैसे के बदले कोलेटरल रखना होता है. लेकिन इस लोन को लेने से पहले इन बातों को जानना बहुत जरुरी है.
इन बातों को करेंगे फॉलो तो चुटकी में मिलेगा मनचाहा पर्सनल लोन - Personal Loan
Personal Loan- पर्सनल लोन को इमरजेंसी लोन भी कह सकते है. बाकी लोन के कंपेयर में यह आसानी से और जल्दी मिल जाता है. इसके कई ऐसे तमाम फीचर्स है जिसके चलते इसकी मांग बहुत है. लेकिन लोन लेने से पहले इन 6 बातों को जानना काफी जरुरी है. पढ़ें पूरी खबर...
पर्सनल लोन
Published : Apr 9, 2024, 5:12 PM IST
पर्सनल लोन के बारे में 6 बातें जान लें,
- पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन क्यों हैं?
अन्य प्रकार के लोन के उलटा, जो किसी स्पेशल ऑब्जेक्टिव के लिए लिए जाते हैं, जैसे कि कार या घर खरीदना, पर्सनल लोन किसी भी प्रकार के वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है. पर्सनल लोन किसी घर के नवीनीकरण, किसी शादी या हॉलिडे के लिए पैसे-जुटाने के लिए लिया जा सकता है. - अधिकतम कितनी राशि उधार ली जा सकती है?
किसी व्यक्ति द्वारा उधार ली जाने वाली लोन अमाउंट उसकी मासिक आय के आधार पर अलग-अलग होती है. लोन के पैसों का हिसाब करते समय व्यक्ति की मासिक आय और खर्च को ध्यान में रखा जाता है. ज्यादातर बैंक न्यूनतम लोन राशि 50,000 रुपये की पेशकश करते हैं. हालांकि, यह पैसे उन मामलों में कम हो सकती है जहां लोन गैर-वित्तीय बैंकिंग कंपनियों (एनबीएफसी) से लिया गया है. - पर्सनल लोन लेने के लिए कौन एलिजिबल है?
सैलरी और नॉन-सैलरी दोनों व्यक्ति पर्सनल लोन लेने के एलिजिबल हैं. इस लोन को अप्लाई करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 60 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती है. स्व-रोजगार वाले व्यक्तियों के लिए ऊपरी आयु सीमा 65 वर्ष है. - अधिकतम लोन पीरियड क्या है?
पर्सनल लोन के रीपेमेंट की पीरियड 1 वर्ष से 5 वर्ष के बीच हो सकती है. अन्य फाइनेंशियल दायित्वों को ध्यान में रखते हुए, लोन पीरियड लेंडर द्वारा चुनी जाती है. - आपका क्रेडिट स्कोर आपके लोन अप्रूवल को कैसे प्रभावित करता है?
पर्सनल लोन की मंजूरी में आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ज्यादातर बैंकों को पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल होने के लिए अपने लोन आवेदकों का कम से कम क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना आवश्यक है. - प्रॉसेसिंग में कितना समय लगता है?
पर्सनल लोन का एक फायदा यह है कि इसकी प्रोसेसिंग में बहुत कम समय लगता है. लोन के लिए बहुत अधिक डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होती है. ज्यादातर मामलों में, आवेदक को अपने एड्रेस का प्रमाण, पहचान का प्रमाण और आय का प्रमाण जमा करना आवश्यक होता है. एक बार लोन के लिए डॉक्यूमेंट वैरिपाइड हो जाए तो लोन के पैसों को 48 घंटों के अंदर दिया जाता है.