नई दिल्ली:पेटीएम ने अपने यूपीआई ग्राहक आईडी को अन्य बैंकों में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है. यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले के बाद आया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहक खातों या पेटीएम वॉलेट में नए क्रेडिट स्वीकार नहीं कर सकता है. अब पेटीएम यूजर को अपनी यूपीआई आईडी को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना होगा जिसमें ट्रांसफर करने के लिए "@paytm" सफिक्स है.
एनपीसीआई ने ओसीएल को अपने भागीदार बैंकों के सहयोग से थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) के रूप में कार्य करने की अनुमति दी है. ये भागीदार बैंक एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और यस बैंक हैं.
नए UPI हैंडल क्या हैं?
किसी की पेटीएम यूपीआई आईडी बदलने की कोई समय सीमा नहीं है. अगर पेटीएम यूजर अपनी यूपीआई आईडी ट्रांसफर करने का निर्णय लेते हैं, तो उनका "@paytm" सफिक्स भागीदार बैंक के शुरूआत के अक्षरों के साथ बदल दिया जाएगा. यहां वे सफिक्स दिए गए हैं जिनका यूज पेटीएम से जुड़े चार बैंक करते हैं
- एसबीआई यूपीआई हैंडल- "@ptsbi"
- एचडीएफसी बैंक यूपीआई हैंडल- "@pthdfc"
- एक्सिस बैंक UPI हैंडल- “@ptaxis”
- यस बैंक UPI हैंडल- “@ptyes”