नई दिल्ली:फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों की एनुवल लिस्ट जारी कर दी है. फोर्ब्स 2024 की दुनिया के अरबपतियों की सूची में 200 भारतीयों को जगह मिली है, जबकि पिछले साल यह संख्या 169 थी. इन भारतीयों की संयुक्त संपत्ति रिकॉर्ड 954 अरब डॉलर है, जो पिछले साल के 675 अरब डॉलर से 41 फीसदी अधिक है.
लिस्ट में टॉप पर मुकेश अंबानी
लिस्ट में टॉप पर मुकेश अंबानी हैं जिनकी कुल संपत्ति 83 बिलियन डॉलर से बढ़कर 116 बिलियन डॉलर हो गई. बता दें कि 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने वाले पहले एशियाई बने हैं. मुकेश अंबानी ने दुनिया के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है. बता दें कि मुकेश अंबानी भारत और एशिया दोनों के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. लिस्ट के अनुसार गौतम अडाणी दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं क्योंकि उन्होंने अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए 36.8 बिलियन डॉलर जोड़े हैं. कुल मिलाकर सूची में वह 84 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 17वें नंबर पर हैं.
भारत की सबसे अमीर महिला
वहीं, भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल बनी हुई हैं, जो एक साल पहले छठे स्थान से बढ़कर अब भारत की चौथी सबसे अमीर महिला हैं. उनकी कुल संपत्ति 33.5 बिलियन डॉलर है.