हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में गांदरबद जिले के गगनगीर में बहुप्रतीक्षित जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 6.5 किलोमीटर लंबी इस सुरंग से सोनमर्ग में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. सुरंग के खुलने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका में भी सुधार होगा.
यह सुरंग प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग को कंगन शहर से जोड़ती है और सभी मौसम में सोनमर्ग तक संपर्क प्रदान करेगी. भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों में इस क्षेत्र में जाना मुश्किल हो जाता है. यह सुरंग लद्दाख और कश्मीर घाटी को जोड़ने वाले श्रीनगर-लेह मार्ग का हिस्सा है. सुरंग के खुलने से लद्दाख में भारतीय सेना की पहुंच में सुधार होगा. इससे गगनगीर और सोनमर्ग के बीच दूरी 12 किलोमीटर से घटकर 6.5 किलोमीटर हो जाएगी.
कांग्रेस ने साझा की शिलान्यास की तस्वीरें
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने राहुल गांधी द्वारा 2012 में सुरंग की आधारशिला रखने की तस्वीरें साझा की हैं. पार्टी के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया, "जेड-मोड़ सुरंग की परिकल्पना यूपीए सरकार ने की थी. इसकी आधारशिला 4 अक्टूबर, 2012 को यूपीए-2 सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री सीपी जोशी ने रखी थी. उनके साथ राहुल गांधी भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे."
राहुल गांधी ने किया था सुरंग का शिलान्यास
यूपीए-2 सरकार के कार्यकाल में यह परियोजना शुरू हुई थी. तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 4 अक्टूबर 2012 को जेड-मोड़ सुरंग का शिलान्यास और भूमिपूजन किया था. उस समय शिलान्यास कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री सीपी जोशी शामिल हुए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीए-1 सरकार में साल 2005 में पहली बार गांदरबल जिले के गगनगीर में पहाड़ी ग्लेशियर थाजीवास के नीचे सुरंग परियोजना की परिकल्पना की गई थी. रक्षा मंत्रालय के अधीन सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 2012 में इस परिकल्पना को आगे बढ़ाया. जिसके बाद 4 अक्टूबर 2012 को इसका शिलान्यास किया गया.