दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'भारत माता की जय' का नारा सबसे पहले एक मुस्लिम ने दिया, क्या संघ परिवार इसे त्याग देगा: विजयन - Kerala CM Pinarayi Vijayan - KERALA CM PINARAYI VIJAYAN

Kerala C M Pinarayi Vijayan, केरल के सीएम पिनराई विजयन ने संघ परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय और जय हिंद के नारे दो मुसलमानों ने लगाए थे तो ऐसे में क्या संघ इन नारों को त्याग देगा. पढ़िए पूरी खबर...

Kerala C M Pinarayi Vijayan
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

By PTI

Published : Mar 25, 2024, 3:49 PM IST

मलप्पुरम (केरल) : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि 'भारत माता की जय' और 'जय हिंद' के नारे सबसे पहले दो मुसलमानों ने लगाए थे और ऐसे में क्या संघ परिवार इन नारों को त्याग देगा.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता विजयन ने उत्तर केरल के मुस्लिम बहुल जिले मलप्पुरम में कहा कि मुस्लिम शासकों, सांस्कृतिक नायकों और अधिकारियों ने देश के इतिहास और स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. विजयन ने उदाहरण देते हुए कहा कि अजीमुल्ला खान नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति ने 'भारत माता की जय' का नारा दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा, 'यहां आए संघ परिवार के कुछ नेताओं ने अपने सामने बैठे लोगों से 'भारत माता की जय' का नारा लगाने को कहा. यह नारा किसने इजात किया था? मुझे नहीं पता कि संघ परिवार को यह जानकारी है कि उस व्यक्ति का नाम अजीमुल्ला खान था.'

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह नहीं पता कि संघ परिवार के लोग इस नारे का इस्तेमाल बंद करेंगे या नहीं क्योंकि यह नारा एक मुस्लिम ने लगाया था. विजयन विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के खिलाफ राज्य में माकपा द्वारा आयोजित लगातार चौथी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आबिद हसन नाम के एक पुराने राजनयिक ने सबसे पहले 'जय हिंद' का नारा लगाया था.

विजयन के अनुसार, मुगल सम्राट शाहजहां के बेटे दारा शिकोह द्वारा मूल संस्कृत पाठ से 50 से अधिक उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया गया जिससे भारतीय ग्रंथों को दुनिया भर में पहुंचाने में मदद मिली थी. उन्होंने कहा कि भारत से मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने की वकालत करने वाले संघ परिवार के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक संदर्भ से परिचित होना चाहिए.

ये भी पढ़ें - अपने स्वामित्व वाला OTT ऐप लॉन्च करने वाला पहला राज्य बना केरल, देखने को मिलेंगी फिल्में

ABOUT THE AUTHOR

...view details