नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार अभियान गुरुवार शाम समाप्त हो जाएगा. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक में अपना दो दिवसीय ध्यान शुरू करने के लिए तमिलनाडु का दौरा करेंगे. वह 30 मई की शाम से 1 जून तक ध्यान करेंगे.
विवेकानंद रॉक पर पीएम मोदी का दो दिवसीय ध्यान 2019 के आम चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद उत्तराखंड के केदारनाथ की उनकी दो दिवसीय यात्रा के समान है. उस समय उन्होंने 15 घंटे लंबा एकांतवास (एकान्त ध्यान) किया था.
कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक की अहमियत
विवेकानंद रॉक कन्याकुमारी के वावथुराई समुद्र तट से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा सा टापू है. यह भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी छोर है. यह 15 मिनट की नौका सवारी करके पहुंचा जा सकता है.
1892 में पूज्य हिंदू दार्शनिक स्वामी विवेकानंद कन्याकुमारी के तट से तैरकर इस टापू पर ध्यान लगाने के लिए गए थे. उनके शिष्यों का मानना है कि विवेकानंद ने तीन दिन और तीन रात टापू पर ध्यान लगाया और ज्ञान प्राप्त किया.