नई दिल्ली:अजमेर की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को अजमेर शरीफ दरगाह जो कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है, के फिजिकल सर्वे की मांग करने वाली याचिका स्वीकार कर ली. याचिका में हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने दावा किया कि प्रसिद्ध दरगाह मूल रूप से भगवान शिव का मंदिर था.
इस संबंध में अदालत ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) और अजमेर दरगाह समिति को नोटिस जारी किए. साथ ही मामले को 20 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया.
कौन है विष्णु गुप्ता?
उत्तर प्रदेश के एटा में जन्मे 40 वर्षीय विष्णु गुप्ता युवावस्था में ही दिल्ली चले गए थे. इंडियन एक्सप्रेसके अनुसार उग्र हिंदू राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर वे छात्र जीवन में शिवसेना की युवा शाखा में शामिल हुए और बाद में बजरंग दल से जुड़ गए. गुप्ता और कुछ अन्य लोगों ने 2011 में हिंदू सेना की स्थापना की, जिसके बारे में उनका दावा है कि वर्तमान में इसके लाखों सदस्य हैं और इसकी शाखाए भारत के लगभग सभी हिस्सों में हैं. संगठन का संघ परिवार, शिवसेना या इससे जुड़े किसी भी समूह से कोई संबंध नहीं है.
संगठन की वेबसाइट के अनुसार इसका उद्देश्य किसी भी रूप में इस्लामीकरण, शरिया कानून के कार्यान्वयन, लव जिहाद और भारत में इस्लामी चरमपंथ का विरोध करना है. यह भारत और सनातन धर्म की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति/संस्था को उजागर करने, उसका विरोध करने और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का दावा करता है.
इसके अलावा, गुप्ता और उनके समूह ने कई कारणों से सुर्खियां बटोरीं, जिनमें बर्बरता, हमला और यहां तक कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के सम्मान में हवन का आयोजन करना भी शामिल है.
संगठन ने अभिनेता-राजनेता कमल हासन पर मई 2019 में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'हिंदू आतंकवादी' कहकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. यह शिकायत दिल्ली की पटियाला अदालत में दर्ज की गई थी.
रिपोर्ट के अनुसार गुप्ता का संगठन सालों से पाकिस्तान में बलूचिस्तान स्वतंत्रता संग्राम का समर्थन करता आया है और हाल ही में उसने बांग्लादेश में हिंदुओं के पक्ष में प्रदर्शन भी किया.
विष्णु गुप्ता और उनके संगठन से जुड़े विवाद
विष्णु गुप्ता और उनका समूह कई विवादों और एफआईआर का विषय भी रहा है, जिनमें से कई हमले, तोड़फोड़ और भ्रामक जानकारी फैलाने जैसी घटनाओं से जुड़े मामले शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने अक्टूबर 2011 में गुप्ता को कथित तौर पर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण पर कोर्ट में हमला करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया था.