दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज का मौसम: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा उत्तर भारत, बारिश भी ढाएगी कहर - WEATHER UPDATE TODAY 3RD JAN 2025

सर्दी का सितम अपने चरम पर है. विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में यही मौसम बना रहेगा. विस्तार से पढ़ें...

WEATHER UPDATE TODAY 3RD JAN 2025
शुक्रवार 3 जनवरी 2025 का मौसम (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2025, 10:17 AM IST

हैदराबाद: साल 2025 की शुरुआत से ही तगड़ी सर्दी का कहर जारी है. आज शुक्रवार 3 जनवरी को भी देश के कई राज्य घने कोहरे से घिरे हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भी कमोबेश यही हाल है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी एकदम ना के बराबर है. लोगों को आने-जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह हैं कि सामने से कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है. गाड़ी चलाने वाले धीरे-धीरे लाइट ऑन करके ड्राइव कर रहे हैं.

वहीं, कोहरे के चलते ट्रेनें भी काफी देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे के मुताबिक करीब 24 ट्रेनें अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं. इसके साथ-साथ विमान सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग ने आगे कहा कि सप्ताह के अंत तक पश्चिमी विक्षोभ का असर भी ठंड को बढ़ाएगा. इस वजह से बारिश की संभावना बन रही है. बात शीतलहर की करें तो यह भी कम कहर नहीं ढा रही है.

पहाड़ी इलाकों की बात करें तो लगातार बर्फबारी होने से वहां का मौसम खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन इसका असर मैदानी भागों में साफ देखा जा रहा है. आईएमडी ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश में मंगलवार 7 जनवरी तक भारी बर्फबारी के साथ बारिश भी हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी बर्फबारी देखने को मिलेगी.

उत्तर भारत के इलाकों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार में सर्दी का सितम जारी है. न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. यहां भी कोहरे ने अपना असर दिखाया है.

पढ़ें:क्या है ला नीना और यह भारत में सर्दियों को कैसे प्रभावित करता है? जानें सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details