हैदराबाद: साल 2025 की शुरुआत से ही तगड़ी सर्दी का कहर जारी है. आज शुक्रवार 3 जनवरी को भी देश के कई राज्य घने कोहरे से घिरे हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भी कमोबेश यही हाल है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी एकदम ना के बराबर है. लोगों को आने-जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह हैं कि सामने से कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है. गाड़ी चलाने वाले धीरे-धीरे लाइट ऑन करके ड्राइव कर रहे हैं.
वहीं, कोहरे के चलते ट्रेनें भी काफी देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे के मुताबिक करीब 24 ट्रेनें अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं. इसके साथ-साथ विमान सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग ने आगे कहा कि सप्ताह के अंत तक पश्चिमी विक्षोभ का असर भी ठंड को बढ़ाएगा. इस वजह से बारिश की संभावना बन रही है. बात शीतलहर की करें तो यह भी कम कहर नहीं ढा रही है.