नई दिल्ली/चंडीगढ़: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया (Vinesh Phogat Bajrang Punia) कांग्रेस में शामिल होंगे. लंबे समय से इस बात की चर्चा चल रही थी कि दोनों कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इस चर्चा ने तूल तब पकड़ा था जब दोनों ने बुधवार को कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दोनों पहलवानों और राहुल गांधी की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई थी. तस्वीर में पहलवान बजरंग पूनिया, पहलवान विनेश फोगाट राहुल गांधी के साथ खड़े हुए नजर आए थे.
विनेश फोगाट ने रेलवे से दिया इस्तीफा: पहलवान विनेश फोगाट ने रेलवे से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा "भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी।"
कांग्रेस में होंगे शामिल: विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज कांग्रेस में शामिल होंगे. इस बारे में और जानकारी देते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता केवल ढींगरा ने कहा, "आज वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस में शामिल होंगे. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जीतने की संभावना जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए तय करेगा कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं।"
कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे दोनों पहलवान: खबर है कि पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होंगे. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में दोनों कांग्रेस में शामिल होंगे. खबर है कि चरखी दादरी या जुलाना से कांग्रेस विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतार सकती है. वहीं बजरंग पूनिया को कांग्रेस बादली से टिकट (Congress Candidates List) दे सकती है. खबर है भी है कि बजरंग को कांग्रेस सोनीपत जिले की कोई एक सीट दे सकती है.