चमोलीःगोपेश्वर में थानाध्यक्ष ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी की कार का चालान कर दिया. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने थानाध्यक्ष से बदतमीजी भी की. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हुई तो पुलिस अधिकारी बिना कुछ कहे मौके से रवाना हो गया. उत्तराखंड पुलिस ने कार का चालान किया है.
उत्तराखंड चारधाम यात्रा के तहत चारधाम वाले जिलों में यातायात में कोई रुकावट न हो, इसके लिए पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है. मंगलवार को चमोली के गोपेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग-107 पर जीरो बैंड के पास गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान केदारनाथ से आ रही लाल-नीली बत्ती लगी प्राइवेट कार को चेक करने के लिए रोका. कार में नंबर प्लेट भी नहीं थी और काली फिल्म लगी हुई थी.
थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कार चालक से उनका परिचय पूछा तो कार चालक ने उतरकर थानाध्यक्ष को अपना परिचय यूपी के डिप्टी एसपी रूप में दिया. शख्स ने अपना आईडी कार्ड भी दिखाया. थानाध्यक्ष ने बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म और बत्ती लगाने पर चालान की कार्रवाई की बात कही तो खुद को डिप्टी एसपी बताने वाले शख्स ने थानाध्यक्ष से बदतमीजी करनी शुरू कर दी. शख्स ने थानाध्यक्ष को धमकाते हुए उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की. मौके पर डिप्टी एसपी का तमाशा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई.
इसके बाद थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बिना नंबर प्लेट, गाड़ी पर काली फिल्म और लाल-नीली बत्ती लगाने पर कार का चालान किया और हिदायत दी. इसके बाद कार चालक ने कार से बत्ती हटाई और चोपता की तरफ रवाना हो गया.
ये भी पढ़ेंःहोटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस और AHTU की टीम ने मारा छापा, कई युवक-युवतियों को पकड़ा