रायपुर: केंद्रीय बजट समीक्षा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय श्रम रोजगार युवा कार्य खेल मंत्री मनसुख मांडविया शनिवार को रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बजट सहित अन्य मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में भारत बेहतर प्रदर्शन करेगा. 6 माह से 96 खिलाड़ी विदेश में ट्रेनिंग ले रहे हैं. हम सभी लोगों को खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना चाहिए. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के खिलाड़ी बहुत बेहतर परिणाम लेकर आएंगे. इसके लिए हम सभी भारतीयों को उनका हौसला बढ़ाना चाहिए.
लगातार खिलाड़ियों को दी जा रही ट्रेनिंग:केंद्रीय बजट समीक्षा संवाद के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि, "भारत से कुल 170 खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. इसके लिए बेहतरीन व्यवस्था भारत ने किया है. भारत को इस बार ओलंपिक से बेहतर परिणाम मिलेंगे. इस बात की हमें पूरी उम्मीद है. ओलंपिक में हिस्सा ले रहे 96 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको लगातार विदेश में ही ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है. यह कोशिश हो रही है कि यह सभी खिलाड़ी बेहतर परिणाम दें. 6 माह से जिन खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है, उसके पीछे का उद्देश्य यही है कि वे वहां के क्लाइमेट में बेहतर तरीके से ढल जाए."