छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

नक्सलगढ़ के यूथ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की चर्चा, उसके बाद दिल्ली हुए रवाना - Amit Shah talk youth of Naxalgarh - AMIT SHAH TALK YOUTH OF NAXALGARH

नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के युवा छात्रों ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इन छात्रों से गृह मंत्री ने चर्चा की और बस्तर में बुनियादी सुविधाओं का हाल जाना. पहली बार ये छात्र बीजापुर से आए हैं और रायपुर घूम रहे हैं.

AMIT SHAH TALK YOUTH OF NAXALGARH
बीजापुर के युवा स्टूडेंट्स से अमित शाह ने की मुलाकात (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2024, 9:21 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 10:38 PM IST

रायपुर घूमने आए बीजापुर के छात्र (ETV BHARAT)

बीजापुर/रायपुर: नक्सलगढ़ के युवा स्टूडेंट्स से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को रायपुर में मुलाकात की है. ये सभी युवा बीजापुर में रहकर पढ़ाई करते हैं. बीजापुर के पालनार कैंप के पांच गांवों के 31 युवा छात्रों से अमित शाह ने चर्चा की और बस्तर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जाना. गृह मंत्री ने उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

नवा रायपुर घूमने आए बीजापुर के छात्र: बीजापुर के युवा छात्र नवा रायपुर घूमने आए थे. नक्सलगढ़ के इन स्टूडेंट्स ने पहली बार बीजापुर के बाहर कदम रखा. राजधानी रायपुर घूमने के बाद और नवा रायपुर का स्वरूप देख युवा काफी खुश हुए. अब ये सभी छात्र सोमवार को धमतरी के गंगरेल बांध को देखने जाएंगे. उसके बाद वे सभी वापस बीजापुर लौट जाएंगे.

रायपुर में बीजापुर के छात्रों ने क्या देखा ?: रायपुर में बीजापुर के छात्रों ने पुरखौती मुक्तागन, महानदी भवन मंत्रालय, स्टील प्लांट, मैग्नेटो मॉल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को देखा. इन सभी जगहों पर घूमकर छात्र बेहद खुश नजर आए. बीजापुर से पहली बार बाहर आकर प्रदेश की राजधानी में स्टूडेंटों ने विकास की इमारत और भवनों को देखा.

नियद नेल्लानार योजना से विकास का दावा: छत्तीसगढ़ की साय सरकार बस्तर के नक्सलगढ़ इलाकों में नियद नेल्लानार योजना से विकास का दावा कर रही है. यहां पर इस स्कीम की मदद से सड़क, बिजली, पानी, राशन, स्कूल, अस्पताल और आंगनबाड़ी सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. राज्य सरकार का दावा है कि यहां केंद्र सरकार और स्टेट की सरकार योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दे रही है.

नियद नेल्लनार योजना से हो रहा फायदा:नियद नेल्लनार योजना से बीजापुर के 33 गांवों को भी फायदा हो रहा है. इसी योजना के तहत जिला प्रशासन की पहल पर पालनार के युवा छात्र रायपुर में औद्यौगिक विकास और रोजगार के अवसर मिलने की राह देख रहे हैं. युवाओं में नए उत्साह का संचार दिख रहा है. ये सभी अब विकास की धारा में जुड़कर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं.

अमित शाह दिल्ली हुए रवाना:रायपुर में लगातार बैठकों का दौर पूरा करने और नक्सलगढ़ के बच्चों से मुलाकात के बाद केंद्रीय गृह मंत्री दिल्ली रवाना हो गए हैं. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में पीपल फॉर पीपुल अभियान का किया आगाज, जानिए पीपल का पेड़ कितना फायदेमंद ?

छत्तीसगढ़ में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अमित शाह ने जताई चिंता

वामपंथी उग्रवाद के वित्तपोषण के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत, नक्सल मोर्चे पर और तेज होगा अभियान: अमित शाह

Last Updated : Aug 25, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details