बीजापुर/रायपुर: नक्सलगढ़ के युवा स्टूडेंट्स से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को रायपुर में मुलाकात की है. ये सभी युवा बीजापुर में रहकर पढ़ाई करते हैं. बीजापुर के पालनार कैंप के पांच गांवों के 31 युवा छात्रों से अमित शाह ने चर्चा की और बस्तर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जाना. गृह मंत्री ने उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
नवा रायपुर घूमने आए बीजापुर के छात्र: बीजापुर के युवा छात्र नवा रायपुर घूमने आए थे. नक्सलगढ़ के इन स्टूडेंट्स ने पहली बार बीजापुर के बाहर कदम रखा. राजधानी रायपुर घूमने के बाद और नवा रायपुर का स्वरूप देख युवा काफी खुश हुए. अब ये सभी छात्र सोमवार को धमतरी के गंगरेल बांध को देखने जाएंगे. उसके बाद वे सभी वापस बीजापुर लौट जाएंगे.
रायपुर में बीजापुर के छात्रों ने क्या देखा ?: रायपुर में बीजापुर के छात्रों ने पुरखौती मुक्तागन, महानदी भवन मंत्रालय, स्टील प्लांट, मैग्नेटो मॉल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को देखा. इन सभी जगहों पर घूमकर छात्र बेहद खुश नजर आए. बीजापुर से पहली बार बाहर आकर प्रदेश की राजधानी में स्टूडेंटों ने विकास की इमारत और भवनों को देखा.