संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे - संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष भारत
UNGA president to visit India: संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस का भारत दौरे का कार्यक्रम है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी जानकारी दी.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत आएंगे और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारत सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए कदम उठाने को लेकर इस दौरान उन पर दबाव बनाएगा. फ्रांसिस नयी दिल्ली में भारतीय वार्ताकारों के साथ बातचीत करने के अलावा जयपुर और मुंबई की भी यात्रा करेंगे.
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि फ्रांसिस 22 जनवरी से 26 जनवरी तक भारत की यात्रा करेंगे. वह मुंबई में नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की याद में बनाए गए स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष की भारत यात्रा वैश्विक संस्था के साथ देश के सहयोग को बढ़ाने का भी अवसर प्रदान करेगी.
संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष फ्रांसिस विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ आपसी हित के प्रमुख बहुपक्षीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे. मंत्रालय ने कहा, 'यात्रा के दौरान (फ्रांसिस के साथ) बातचीत में संयुक्त राष्ट्र, विशेष रूप से सुरक्षा परिषद में सुधारों के लिए भारत का आह्वान दोहराया जाएगा, ताकि इस वैश्विक संस्था में विकासशील देशों का प्रतिनिधित्व बढ़ाकर इसे अधिक न्यायसंगत बनाया जा सके
अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान, फ्रांसिस नागरिक समाज, प्रमुख थिंक टैंक से बातचीत करेंगे. साथ ही डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेंगे. चर्चा में उनकी प्राथमिकताओं, चल रहे भू-राजनीतिक तनाव और संयुक्त राष्ट्र में भारत की भागीदारी और योगदान भी शामिल है. बयान में कहा गया भविष्य का शिखर सम्मेलन सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क में होगा.
फ्रांसिस राजघाट महात्मा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और नई दिल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बाद उनका डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर एक कार्यक्रम में भाषण देने का कार्यक्रम है, जिसमें ग्लोबल साउथ के हितों की वकालत करने में भारत के नेतृत्व पर प्रकाश डाला जाएगा और डिजिटल विभाजन को कम करने के लिए आगे के प्रयासों पर अनुभव साझा किए जाएंगे.