पूर्वी गोदावरी: आंध्र प्रदेश में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. महाशिवरात्रि के दिन पांच युवक गोदावरी नदीं में नहाने गए. इस दौरान युवक अचानक से लापता हो गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पाकर पहुंचे गोताखोरों ने बचाव अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि एक युवक का शव मिला है.
पूर्वी गोदावरी जिले के तल्लापुडी मंडल के तड़ीपुडी में एक दुखद घटना घटी. महाशिवरात्रि के अवसर पर गोदावरी नदी में स्नान करते समय पांच युवक लापता हो गए. रिपोर्ट के अनुसार सुबह-सुबह ये युवक नदी में उतरे थे, लेकिन अनजाने में वे गहरे पानी में चले गए. कहा जा रहा है कि युवक तेज बहाव में फंस गए. इस दौरान युवकों ने एक-दूसरे को बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे.