त्रिशूर: केरल में त्रिशूर के नट्टिका में आज मंगलवार तड़के एक भयानक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक लकड़ी से भरे एक ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई है. यह हादसा तड़के 4 बजे जेके थिएटर के पास हुआ. जिस समय यह घटना हुई, उस समय ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी. वहीं, सात अन्य लोग भी बुरी तरह घायल हुए हैं. जिनका इलाज जारी है.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने बताया कि मृतक खानाबदोश थे जो हाईवे के किनारे टेंट लगाकर रहते थे. आज सुबह 4 बजे वलपड़ पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत नट्टिका में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. मृतकों में डेढ़ और चार साल के दो बच्चे भी शामिल हैं. दो महिलाओं की भी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घायलों को त्रिशूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस ने कुछ मृतकों की पहचान कलियप्पन (50), जीवन (4), नागम्मा (39) और बंगाली (20) के रूप में की.