दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अस्पताल में घुसकर शख्स ने किया अधाधुंध हमला, तीन की मौत, छह अन्य घायल, गिरफ्तार

Man Attacks At Sepa Civil Hospital: हमलावर ने सबसे पहले अस्पताल में भर्ती अपनी बहन को निशाना बनाया.

MAN ATTACKS AT SEPA CIVIL HOSPITAL
सेपा सिविल अस्पताल में हमला (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

तेजपुर:अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के सेपा के एक अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने वहीं घुसकर मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हुए हैं. मृतकों में हमलावर की पत्नी और उसकी दो साल की बेटी भी शामिल है.

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि छह घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. पूर्वी कामेंग जिले के पुलिस अधीक्षक के सिकोम ने ईटीवी भारत को बताया कि हमलावर की पहचान निकम सोंगबिया के रूप में हुई है, जो सुबह करीब 11.30 बजे सेपा सिविल अस्पताल में घुसा और लोगों पर अंधाधुंध हमला करना शुरू कर दिया.

एसपी ने कहा कि हमलावर ने सबसे पहले अपनी बहन पर हमला किया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था और फिर उसने दूसरों पर हमला करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में हमलावर की पत्नी ताडे सोंगबिया, बेटी नाकिया सोंगबिया और पासा वेली शामिल हैं.

हमलावर को रोकने की कोशिश में पुलिस अधिकारी मिनली गेई गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए ईटानगर भेजा गया है. हमलावर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें:चेन्नई में ड्यूटी कर रहे एक और डॉक्टर पर हमला, रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details