चेन्नई : चेन्नई के निकट चेंगलपट्टू के एक मकान में संभवत: रसोई गैस गैस लीक होने की वजह से आग लगने के कारण बिहार के रहने वाले एक परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बच्चों की मां भी इस घटना में गंभीर रूप से झुलस गई है और उसका यहां किलपौक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार जारी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग संभवत: गैस लीक होने के कारण लगी. उन्होंने बताया कि बिहार से आए इस परिवार के पास एक गैस चूल्हा था जो जमीन पर रखा था और मकान में कोई खिड़की नहीं थी. अधिकारी ने बताया कि महिला अपने तीनों बच्चों के साथ गुरुवार को चेंगलपट्टू रेलवे स्टेशन के निकट स्थित अपने पति के कार्यस्थल पर उससे मिलने गई थी और उसने वहां से लौटकर जैसे ही अपने मकान की बत्ती जलाई, वहां आग लग गई.