भिलाई : नारायणपुर के कांग्रेस नेता विक्रम बैस हत्या मामले में तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है. भिलाई से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इस बात की पुष्टि एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है. एसपी के मुताबिक जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी.वहीं इस मामले में पुलिस ने बिलासपुर से भी दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.आरोपी विश्वजीत नाग और जसप्रीत सिंह जस्सी को गिरफ्तार किया गया है. बिलासपुर रायपुर हाईवे के पाराघाट टोलप्लाजा के पास से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.
नारायणपुर विक्रम बैस हत्याकांड, दुर्ग और बिलासपुर से 5 संदिग्ध गिरफ्तार,पुलिस करेगी बड़ा खुलासा - Vikram Bais murder case
Congress Leader Vikram Bais नारायणपुर कांग्रेस नेता हत्याकांड में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.तीनों संदिग्धों की गिरफ्तारी दुर्ग से हुई है.दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है.वहीं इसी हत्याकांड से जुड़े दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने बिलासपुर से भागते वक्त दबोचा है. Vikram Bais murder case
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 15, 2024, 4:58 PM IST
|Updated : May 15, 2024, 6:59 PM IST
कब हुई थी कांग्रेस नेता की हत्या : आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले नारायणपुर बखरुपारा में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की थी. हत्या के बाद से ही हमलावर फरार थे. विक्रम बैस को बीच मोहल्ले में गोली मारी गई है. विक्रम बैस ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मालक परिवहन संघ के सचिव के पद पर थे. विक्रम बैस को तीन गोली लगी थी. अज्ञात अपराधियों ने नारायणपुर के बखरूपारा में बिक्रम बैस को सिर में गोली मारी. इलाज के दौरान जिला अस्पताल में विक्रम की मौत हो गई थी.
नक्सल घटना से जुड़ी होने की आई थी बात :आपको बता दें कि इस घटना में नक्सलियों का हाथ बताया जा रहा था.जिससे पुलिस ने इनकार किया. आपको बता दें छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 के दो दिन पहले 17 अप्रैल को नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी. हत्या के बाद नक्सलियों ने इलाके में पर्चे फेंके और बैनर बांधे और भाजपा नेता पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया. इससे पहले विधानसभा चुनाव 2023 के पहले भी नक्सलियों ने कई भाजपा नेताओं को निशाना बनाया. चुनाव प्रचार के दौरान 8 भाजपा नेताओं की हत्या नक्सलियों ने की.