श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने टीआरसी और रविवार बाजार पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
बताया गया है कि विस्फोट उस समय हुआ जब इलाके में साप्ताहिक रविवार बाजार के लिए खरीदारों की भारी भीड़ थी. ग्रेनेड धमाके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमला (ETV Bharat) सूत्रों ने बताया कि ग्रेनेड पर्यटन स्वागत केंद्र (टीआरसी) खेल के मैदान के बाहर फेंका गया, जिसमें कम से कम 12 नागरिक घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी घायलों की हालत स्थिर है.
हमलावरों को पकड़ने के प्रयास जारी...
अधिकारियों ने कहा कि हमलावरों का निशाना चूक गया क्योंकि ग्रेनेड व्यस्त बाजार में फेंका गया, जिससे कई नागरिक घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. अधिकारी ने कहा, "हमलावरों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं."
खानयार में मुठभेड़ में मारा गया था आतंकी छोटा वलीद
एक दिन पहले ही, श्रीनगर शहर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और दो सैनिक घायल हुए थे. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने जानकारी दी थी कि मारे गए आतंकवादी की पहचान मोस्ट वांटेड पाकिस्तानी आतंकी कमांडर उस्मान उर्फ छोटा वलीद के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि आतंकी उस्मान नवंबर 2023 में इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी की हत्या में शामिल था.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में हिजबुल का मददगार गिरफ्तार, तैयार कर रहा था नया आतंकी मॉड्यूल