पानीपत: आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक, हर बार प्रचार, मतदान और वोटिंग के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जो दशकों तक लोगों को याद रहती हैं. कुछ ऐसी घटनाएं हैं, जो वक्त के साथ धुंधली पड़ जाती हैं. चाहे वो दिग्गज नेताओं की हार हो या फिर साधारण पार्टी कार्यकर्ता की बड़ी जीत. ऐसा ही एक किस्सा हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से जुड़ा है. जब करनाल लोकसभा सीट के लिए वोटों की गिनती सुप्रीम कोर्ट में हुई थी.
1962 के लोकसभा चुनाव से हुई शुरुआत: इस किस्से की शुरुआत होती है 1962 के लोकसभा चुनाव से. उस वक्त जनसंघ पार्टी से प्रत्याशी रामेश्वर नंद ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार को बड़े अंतर से हराया था. इस जीत के बाद सांसद बने स्वामी रामेश्वर नंद ने अपने वक्तव्य से पूरी पार्लियामेंट को हिला कर रख दिया. इसके बाद स्वामी रामेश्वर नंद को ख्याति मिली. कांग्रेस पार्टी के पास कोई ऐसा नेता नहीं था जो स्वामी रामेश्वर नंद को टक्कर दे सके.
जनसंघ के नेता ने इंदिरा गांधी की दी थी चुनौती: सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट राममोहन राय ने उन दिनों को याद कर बताया "स्वामी रामेश्वर नंद को इस बात का गुमान हो गया था कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता. यहां तक की उन्होंने उस वक्त की पीएम इंदिरा गांधी को भी चुनौती दे दी थी और कहा था कि अगर उनके सामने अगर इंदिरा गांधी भी चुनाव लड़े तो वो हार जाएंगी. जब 1967 में लोकसभा चुनाव हुए तो करनाल सीट से आए नतीजों से हर कोई हैरान था."
करनाल लोकसभा बनी थी हॉट सीट: साल 1967 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े असमंजस में थी कि करनाल लोकसभा सीट पर किस प्रत्याशी को उतारा जाए. जो स्वामी रामेश्वर नंद को हरा सके. खूब चिंतन मंथन के बाद कांग्रेस ने स्वतंत्रता सेनानी रहे लोकल कार्यकर्ता माधव राम शर्मा को स्वामी रामेश्वर नंद के सामने करनाल लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. माधव राम शर्मा आर्थिक दृष्टि से बड़े ही कमजोर थे और वो विकलांग भी थे. ट्रेन हादसे में उनकी एक टांग चली गई थी. माधव राम शर्मा अपने कार्यों की दृष्टि से बहुत ही होनहार थे.