चरखी दादरी: पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'विटनेस' में कई बड़े खुलासे किए हैं. जिस पर अब विवाद शुरू हो गया है. साक्षी मलिक ने अपनी किताब 'विटनेस' में दावा किया "बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने ही पहलवानों को बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन के लिए उकसाया था, क्योंकि वो बृजभूषण को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष पद से हटाकर खुद अध्यक्ष बनना चाहती थीं."
साक्षी मलिक के बबीता फोगाट पर गंभीर आरोप: अपनी ऑटोबायोग्राफी 'विटनेस' में साक्षी मलिक ने दावा "दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन से पहले हमारी एक बैठक हुई थी. तब मेरे पास बबीता फोगाट का फोन आया. उसने पूछा था कि क्या मैं आंदोलन में जा रही हूं. इसके बाद मैंने बजरंग को फोन किया. बजरंग ने कहा कि मैं जा रहा हूं, तू भी आ जा. तब हमें पता चला कि हम प्रदर्शन करने वाले हैं. इसकी परमिशन बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने दिलाई."
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर दी सफाई: इस मामले में कांग्रेस विधायक और पहलवान विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है. विनेश ने बिना कोई नाम लिए सोशल मीडिया पर लिखा "जो कुछ भी आप सुनते हैं, उस पर विश्वास मत करो। एक कहानी के हमेशा तीन पहलू होते हैं। आपका, उनका और सच।"