हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

'WFI अध्यक्ष बनना चाहती थी बबीता फोगाट, इसलिए आंदोलन के लिए उकसाया', साक्षी मलिक के आरोपों पर जानें क्या बोले महावीर फोगाट - SAKSHI MALIK AUTOBIOGRAPHY

Sakshi Malik Autobiography Witness: अपनी ऑटोबायोग्राफी 'विटनेस' में साक्षी मलिक ने बबीता फोगाट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानें पूरा मामला.

Sakshi Malik Autobiography Witness
Sakshi Malik Autobiography Witness (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 22, 2024, 1:33 PM IST

चरखी दादरी: पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'विटनेस' में कई बड़े खुलासे किए हैं. जिस पर अब विवाद शुरू हो गया है. साक्षी मलिक ने अपनी किताब 'विटनेस' में दावा किया "बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने ही पहलवानों को बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन के लिए उकसाया था, क्योंकि वो बृजभूषण को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष पद से हटाकर खुद अध्यक्ष बनना चाहती थीं."

साक्षी मलिक के बबीता फोगाट पर गंभीर आरोप: अपनी ऑटोबायोग्राफी 'विटनेस' में साक्षी मलिक ने दावा "दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन से पहले हमारी एक बैठक हुई थी. तब मेरे पास बबीता फोगाट का फोन आया. उसने पूछा था कि क्या मैं आंदोलन में जा रही हूं. इसके बाद मैंने बजरंग को फोन किया. बजरंग ने कहा कि मैं जा रहा हूं, तू भी आ जा. तब हमें पता चला कि हम प्रदर्शन करने वाले हैं. इसकी परमिशन बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने दिलाई."

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर दी सफाई: इस मामले में कांग्रेस विधायक और पहलवान विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है. विनेश ने बिना कोई नाम लिए सोशल मीडिया पर लिखा "जो कुछ भी आप सुनते हैं, उस पर विश्वास मत करो। एक कहानी के हमेशा तीन पहलू होते हैं। आपका, उनका और सच।"

महावीर फोगाट ने क्या कहा? साक्षी मलिक के आरोपों पर द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. महावीर फोगाट ने कहा "साक्षी मलिक कांग्रेस की भाषा में बोल रही हैं. बबीता ने खिलाड़ियों का समझौता करवाने की पैरवी की, धरने पर समर्थन में मैं भी गया था. चुनाव के बाद प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा ऐसे बयान साक्षी मलिक के माध्यम से बुलवा रहे हैं."

साक्षी मलिक के आरोपों पर जानें क्या बोले महावीर फोगाट (ETV Bharat)

साक्षी मलिक के आरोपों पर उन्होंने कहा कि बबीता का डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बनने का कोई ध्येय नहीं था. वो हमेशा से ही खिलाड़ियों के पक्ष में थी. उसने सरकार के माध्यम से खिलाड़ियों की मांगे मनवाई. मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के करीबी लोगों ने दिमाग में लालच भरा, साक्षी मलिक का जंतर-मंतर प्रोटेस्ट को लेकर खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details