रेवाड़ी:जिले में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. गांव सहारनवास स्थित एक ईंट-भट्ठे से रामपुरा थाना पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम ने 17 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा है, जिनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने में जुट गई है. आरोपी 15 साल पहले बॉर्डर पार कर अवैध तरीके से भारत में घुसे थे, जो सहारनवास के एक ईंट-भट्ठे पर काम करते थे. रामपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
आरोपियों में महिलाएं भी शामिल : दरअसल, गुप्तचर विभाग की टीम ने घुसपैठियों की पहचान के लिए अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत बुधवार को गांव सहारनवास स्थित ईंट-भट्ठे पर रामपुरा थाना पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम के अधिकारियों ने जब वहां काम कर रहे श्रमिकों के कागजातों की छानबीन की तो 17 बांग्लादेशी अपनी पहचान और भारतीय नागरिक होने का प्रमाण नहीं दे सके. इनमें 7 पुरुष, 5 महिलाएं और 5 बच्चे हैं.