तिरुवनंतपुरम:केरल के त्रिशुर स्थित गुरुवायुर मंदिर में आज सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. छोटी नक्षत्र यानी ओणम से पहले का आखिरी रविवार को इस पवित्र मंदिर के परिसर में कुल 356 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे.
मान्यता के अनुसार छोटी नक्षत्र दो दिलों के मिलन के लिए एक शुभ दिन है. इस मौके पर मंदिर परिसर में भक्तों और शादी में शामिल होने आए लोगों की भीड़ देखने को मिली और लोग नवविवाहित जोड़ों की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे.
सुबह से शुरू हुईं तैयारियां
रिपोर्ट के मुताबिक देवस्वोम ने रविवार के दर्शन और विवाह को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की थी. रविवार को सुबह 4 बजे शुरू होने वाले थालिकेट (विवाह) के शुरू होने से बहुत पहले ही व्यवस्थाएं शुरू हो गई थीं.