चंडीगढ़: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले पर बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने कहा है कि थप्पड़ मारने वाली लड़की उसके बयान से आहत थी. नेता भी फालतू की बयानबाजी बंद करें. राकेश टिकैत ने CISF जवान के समर्थन को लेकर भी सरकार को चेतावनी दी है.
'नेता भी बंद करें फालतू बयानबाजी'
बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले पर किसान नेता CISF जवान के समर्थन में खुलकर आ गये हैं. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार को खुली चेतावनी दे डाली है. राकेश टिकैत ने कहा कि जो एयरपोर्ट पर मामला हुआ, सांसद कंगना रनौत के साथ. वो एक बहस थी. उस लड़की ने थप्पड़ नहीं मारा. वो केवल एक बहस थी. ता भी अपनी फालतू बयानबाजी बंद करें. पंजाब के लोगों को खालिस्तानी कहा गया. उनका समर्थक कहा गया.
'एक साल तक पूरे पंजाब को खालिस्तानी कहा गया'
टिकैत ने आगे कहा कि जब किसान आंदोलन चल रहा था. उसने बयान दिया था कि ये लोग 100 रुपये लेकर बैठते हैं. उससे वो लड़की आहत थी. पूरा पंजाब उस लड़की के साथ है. जितना उस लड़की से गलती हुई है वो धारा लगा दो उस पर. लेकिन इसी जांच करो कि ये हादसे क्यों हो रहे हैं. जय जवान जय किसान का नारा देश में लगता है. एक साल तक उन्हें आतंकवादी कहा गया. 13 महीने तक उनकी बेइज्जती की गई. ये दर्द हर जवान में है. ज्यादा छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है. ने