अंबाला :किसानों के रेल रोको आंदोलन का आज 14वां दिन है. जैसे-जैसे आंदोलन के दिन बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे किसानों के आंदोलन से प्रभावित रेलगाड़ियों की तादाद लगातार बढ़ती चली जा रही है. अब तक कुल 2443 ट्रेनें किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते प्रभावित हुई है. वहीं मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को मिलाकर कुल 993 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही 200 से ज्यादा ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन ने 1005 ट्रेनों के रुट बदल दिए हैं. इसके अलावा 249 मालगाड़ियों को भी डायवर्ट किया गया है.
रेल रोको आंदोलन से मुसाफिरों का हाल बेहाल :किसानों के रेल रोको आंदोलन से ट्रेनों के प्रभावित होने के बाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी के हालात में बैठे देखा जा सकता है. यात्रियों का कहना है कि वे कई-कई घंटों से ट्रेनों का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन ट्रेन कब आएगी इसकी कोई गारंटी नहीं दे पा रहा है. परेशान यात्रियों ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि किसानों का आंदोलन ख़त्म करवाया जाए ताकि जनता को कोई परेशानी ना हो. वहीं जिन यात्रियों को किसानों के आंदोलन की ख़बर है, वे ट्रेनों की टाइमिंग पहले से पता करने के बाद रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. वहीं कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है और वे स्टेशन पर आने के बाद ट्रेन का लंबा इंतज़ार करने को मजबूर है.
'मुसाफिरों को हो रही दिक्कतों को कम करने की कोशिश' :अंबाला के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के रेल रोको आंदोलन से ट्रेनों पर ख़ासा असर पड़ा है और 2443 ट्रेनें प्रभावित हुई है. हालांकि रेलवे अपने स्तर पर यात्रियों की परेशानी को कम करने की तमाम कोशिशें कर रहा है. जब उनसे ट्रेन के बारे में सही जानकारी ना मिलने के यात्रियों के आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुसाफिरों को SMS के ज़रिए सभी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर भी लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है. इसके साथ ही मीडिया के जरिए भी हर रोज जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा स्टेशन पर हेल्प डेस्क भी बनाया गया है.