रायपुर:राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. ओडिशा के झारसुगुड़ा से होते हुए छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर रायगढ़ जिले के रेंगालपाली से राहुल गांधी की न्याय यात्रा पहुंची. रेंगालपाली में न्याय यात्रा शुरू करने के लिए झंडा का आदान प्रदान किया गया. ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का फ्लैग हैंडओवर किया. इस यात्रा में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों के कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं.अगले 5 दिन तक न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में रहेगी.
कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता रायगढ़ में मौजूद:रायगढ़ में न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. राहुल गांधी के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रेंगालपाली में मौजूद है. रेंगालपाली में ध्वज फहराने के बाद राहुल गांधी ने आमसभा को संबोधित किया.
पीएम मोदी पर निशाना: राहुल गांधी ने रायगढ़ में पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा ''मैंने जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय की बात की तो PM मोदी ने कहा- देश में सिर्फ दो जातियां हैं: अमीर और गरीब. अगर दो जातियां हैं तो आप क्या हैं? गरीब तो आप हैं नहीं! आप करोड़ों का सूट पहनते हैं. दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं, फिर झूठ बोलते हैं कि मैं OBC वर्ग का आदमी हूं.73 फीसदी लोगों में सवर्ण गरीब भी हैं. अडानी की कंपनी में भी गरीब, ओबीसी, दलित, आदिवासी नहीं है. अगर मिल गया तो मैं जाति जनगणना की मांग नहीं करूंगा.