दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेरा कोई वारिस नहीं, 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी - PM Modi Rally in delhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट लोकसभा क्षेत्र में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं, आपके सपने ही मेरा संकल्प हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 7:12 PM IST

Updated : May 18, 2024, 8:32 PM IST

140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं, दिल्ली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी (etv bharat reporter)

नई द‍िल्‍ली:द‍िल्‍ली की सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इसके मद्देनजर अब द‍िल्‍ली के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री हो गई है. प्रधानमंत्री शन‍िवार को द‍िल्‍ली की जनता को संबोध‍ित करने के ल‍िए न्‍यू उस्‍मानपुर इलाके में स्‍थित डीडीए ग्राउंड पहुंचे. पीएम मोदी के भाषण को सुनने के ल‍िए बड़ी संख्‍या में बीजेपी के कार्यकर्ता और आम जनता पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं. आपका प्यार, आशीर्वाद, उमंग, उत्‍साह सब कुछ मेरे सर आंखों पर है.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सही समय है, यही है जब भारत तेज विकास के लिए एक लंबी छलांग लगा रहा है. साल 2024 का यह चुनाव भारत को टॉप 3 इकोनॉमी में लाने के लिए है. यह चुनाव उन ताकतों से बचने के लिए भी है जो अपनी आर्थिक नीतियों से भारत को दिवालिया करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि साल 2024 का यह चुनाव भारत में गरीबों के लिए गरीब माध्यम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए और उसके जीवन में खुशियां लाने के लिए है.

पीएम मोदी का इंडिया अलायंस पर हमला: पीएम मोदी ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग को यह चुनाव उन ताकतों से बचने के लिए है जो उनकी संपत्ति छीन लेना चाहते हैं. पीएम ने कांग्रेस के विरासत वाले मामले पर अटैक करते हुए यह बात कही. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव भारत के लिए नए अवसर बनाने का चुनाव है. यह चुनाव हर क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह चुनाव उस परंपरा और सोच को हारने का है जिसने वर्षों तक भाई भतीजावाद, परिवारवाद के चलते भारत को युवाओं के भविष्य बर्बाद करके रख दिया.

भारत को कमजोर करना चाहती है कांग्रेस: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि भारत का यह चुनाव देश को मजबूत बनाने के लिए है. कांग्रेस भारत को कमजोर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति को मजबूत सरकार चाहिए, ताकि देश की राजधानी दिल्ली को दुनिया में प्रतिष्ठा मिले.

पीएम भावुक नजर आए:पीएम मोदी ने कहा कि मैं इसको ईश्वर का आशीर्वाद मानता हूं कि मुझे देश के विकास को तेज गति देने के लिए आपकी सेवा में भेजा है. 50-60 साल पहले मैंने अपना घर छोड़ा था और मुझे मालूम नहीं था कि एक दिन लाल किले पर तिरंगा फहराने का अवसर मिलेगा. इसके बाद ग्राउंड में मौजूद लोगों ने जमकर नारे लगाए. इस भावना को व्यक्त करते हुए पीएम कुछ भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि एक दिन में 140 करोड़ भारतीय ही मेरा परिवार बन जाएंगे.

140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ना मैं अपने लिए जिया हूं और ना मैं अपने लिए जन्मा हूं. मैं जनता के लिए और आपके बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य के लिए की जान से खपा रहा हूं. मोदी ने यह भी कहा कि हर परिवार और घर का मुखिया अपने वारिस के लिए सोचता है, योजनाएं बनाता है. लेकिन, मुझे तो यह भी नहीं करना है, मेरा कोई वारिस नहीं है. अगर मेरा कोई वारिस है तो 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं. आपके सपने ही मेरा संकल्प है. आपके सपने सफल हों. इसलिए जिंदगी आपके लिए कुर्बान है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 18, 2024, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details