कवर्धा:हनुमान कथावाचक बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री तीन दिनों के कवर्धा दौरे पर है. यहां कथा सुनाने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की और कहा कि सरकार राम हितैषी है. साथ ही ये भी कहा कि राम मंदिर के बाद अब कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी को अपना करना है.
साधराम यादव के परिवार से मिले धीरेंद्र शास्त्री:रविवार को शाम 4 बजे धीरेंद्र शास्त्री कवर्धा में कथा स्थल पहुंचे जहां शाम 7 बजे तक भक्तों को हनुमान और राम कथा सुनाई. इस दौरान लाखों भक्तों की भीड़ कथा सुनने पहुंची. कथा सुनाने के बाद शास्त्री कवर्धा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. हनुमान मंदिर से सीधे रात 10 बजे लालपुर हत्याकांड में मृतक साधराम यादव के घर पहुंचे और मृतक के परिवार से मुलाकात की. तुरंत उन्होंने पीड़ित परिवार को 2 लाख 51 हजार रुपये कैश दिए. साथ ही कथा स्थल में भक्तों से अपील कर और भी मदद कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री होटल लौट गए जहां उन्हें रात्रि 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.