गुरुग्राम: यूट्यूबर एल्विश यादव और बॉलीवुड के फेमस सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. दोनों के खिलाफ दुर्लभ किस्म के सांपों और जानवरों के प्रति क्रूरता करने के मामले ये मामला दर्ज किया गया है. 28 मार्च को गुरुग्राम जिला कोर्ट ने पीपल फॉर एनिमल एनजीओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.
पीपल फार एनिमल संस्था के सदस्य और शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए गुरुग्राम चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने बादशाहपुर थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया था. इसी को देखते हुए 30 मार्च को गुरुग्राम पुलिस ने बादशाहपुर थाने में वन्यजीवों के प्रति क्रूरता की धारा 11, वाइल्ड लाइफ प्रोटक्शन एक्ट की धारा 51 और आईपीसी की धारा 294 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस अब जल्द ही एल्विश यादव और राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से पूछताछ करेगी.
क्या है मामला?
एल्विश यादव और सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया ने एक गुरुग्राम के एक फार्म हाउस में '32 बोर' गाने की शूटिंग की थी. इस गाने में प्रतिबंधित सांपों का इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा एक ब्लॉग भी बनाया गया था, जिसमें कथित तौर पर सांपों और जानवरों के साथ एल्विश यादव और फाजिलपुरिया को देखा जा सकता है. इसके खिलाफ पीपल फॉर एनिमल संस्था ने केस किया था. हलांकि गाने में एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के अलावा भीड़ भी नजर आ रही है.