हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

ओलंपिक से लौटने के बाद पीएम को मां के हाथों का बना चूरमा खिलाएंगे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, पीएम से खास बातचीत में किया वादा - Neeraj Chopra PM Modi Video

Neeraj Chopra PM Modi Video: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी और गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की खासबातचीत का ट्वीट शेयर किया है. पीएम ने नीरज चोपड़ा से डिमांड की है कि उन्हें उनकी मां के हाथों का बना चूरमा खाना है.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 5, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 4:36 PM IST

Neeraj Chopra PM Modi Video
Neeraj Chopra PM Modi Video (ETV BHARAT)

चंडीगढ़:पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा. ओलंपिक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की बात भी कही है. वहीं, कुछ खिलाड़ी पीएम से बातचीत करने के लिए ऑनलाइन भी जुड़े. वहीं, हरियाणा के स्टार प्लेयर नीरज चोपड़ा से भी मोदी ने खास बातचीत की है. दोनों की इस खास बातचीत का ट्वीट हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी शेयर किया है.

पीएम ने नीरज चोपड़ा से की डिमांड: भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से तो पीएम मोदी ने खास डिमांड की. पीएम ने नीरज चोपड़ा से कहा कि 'तेरा चूरमा अभी तक आया नहीं'. तो नीरज ने कहा कि 'चूरमा लेकर आएंगे. पिछली बार चीनी वाला चूरमा था हरियाणा वाला देसी गुड़ और घी का'. उसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि 'मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है.' तो नीरज चोपड़ा ने कहा 'कि बिल्कुल सर'.

नीरज ने पीएम से साझा की खेल योजनाएं: नीरज चोपड़ा ने कहा कि 'मैं इस समय जर्मनी में हूं और ट्रेनिंग चल रही है. मैं यहां पर प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा हूं. पूरा फिट होकर पेरिस जाने की कोशिश है. क्योंकि पिछले दिनों कुछ चोटें भी आई है. लेकिन अब काफी ठीक हो गया हूं और बीते दिनों फिनलैंड में एक प्रतियोगिता में भाग लिया था. अभी ओलंपिक के लिए एक महीना है. अच्छे से ठीक होकर जाना चाहता हूं'.

कौन है नीरज चोपड़ा? : आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने 7 अगस्त 2021 को ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. नीरज ने भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बनकर इतिहास रचा था. बता दें कि फाइनल में उनका थ्रो 87.58 मीटर का था . तभी से नीरज चोपड़ा सुर्खियों में रहे हैं और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पहला गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह एक के बाद एक गोल्ड मेडल की झड़ी लगाते रहे हैं. उनका खेल अभी भी जारी है, जिसमें वे काफी मेहनत करते भी नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें:नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी से किया बड़ा वादा, पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद करेंगे पूरा - Paris Olympic 2024

ये भी पढ़ें:नीरज चोपड़ा पर होगा दारोमदार, 28 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स दल की करेंगे अगुवाई - Paris Olympic 2024

Last Updated : Jul 5, 2024, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details