बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और फोर्स के बीच बड़ा एनकाउंटर हुआ है. बीजापुर पुलिस के ऑफिसियल ने बताया कि इस एनकाउंटर में अब तक आठ नक्सली मारे गए हैं.
आठ नक्सली ढेर: बीजापुर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस एनकाउंटर में अब तक आठ नक्सली मारे गए हैं. अभी नक्सल ऑपरेशन जारी है. ज्यादा जानकारी के लिए प्रतीक्षा करनी होगी. सुरक्षाबलों को इनपुट मिली थी कि गंगालूर इलाके में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर संभाग के कैडर्स मौजूद हैं. इसके बाद फोर्स की टीम ऑपरेशन के लिए पहुंची. जिसके बाद नक्सलियों से उनका सामना हो गया और आठ नक्सली मारे गए.
शनिवार सुबह हुई मुठभेड़: बीजापुर के एसपी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 8.30 बजे गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगल में हुई, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और फोर्स की तरफ से डिटेल जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी का बयान: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक घटनास्थल से आठ नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है. मुठभेड़ स्थल पर सर्चिंग अभियान जारी है. इस मुठभेड़ के साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 50 नक्सली मारे जा चुके हैं.20-21 जनवरी को राज्य के गरियाबंद जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे.पुलिस के अनुसार पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था.
कल शाम को हमारी टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए गई थी. आज सुबह साढ़े आठ बजे से नक्सल एनकाउंटर शुरू हुआ. रुक रुक कर फायरिंग होती रही. इस एनकाउंटर में आठ नक्सली मारे गए हैं. इसकी प्रबल संभावना है कि कई और नक्सली मारे गए हैं. सर्चिंग के बाद पता चलेगा. कई नक्सली घायल भी हुए हैं- डॉक्टर जितेंद्र यादव, एसपी, बीजापुर
मुठभेड़ में कई हथियार बरामद: बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में अब तक आठ नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने इंसास रायफल और बीजीएल लॉन्चर सहित कई हथियार बरामद हुए हैं. आस पास के इलाकों में भी फोर्स सर्चिंग कर रही है.
दो जवान घायल: बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में दो जवान घायल हुए हैं. दोनों जवानों की हालत अभी खतरे से बाहर है. इस बात की पुष्टि बीजापुर के एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने की है. बीजापुर के एसपी ने मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई है. गंगालूर क्षेत्र के तोड़का में प्रतिबंधित माओवादी संगठन अंतर्गत पश्चिम बस्तर डिवीजन के नक्सलियों की सूचना पर फोर्स ने नक्सल ऑपरेशन शुरू किया. मुठभेड़ में अब तक 08 पुरुष माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में मारे गए माओवादी पश्चिम बस्तर डिवीजन गंगलूर एरिया कमिटी , कंपनी नम्बर 2 और Militia company के सदस्य हैं. आशंका जताई जा रही है कि नक्सली दिनेश भी इसमें मारा गया है. इन नक्सलियों की पहचान की कार्रवाई चल रही है.
फोर्स ने नक्सलियों का कैंप किया तबाह: फोर्स ने नक्सलियों के कैंप को तबाह किया है. इसके साथ ही इंसास रायफल, 12 के रायफल और बीजीएल लॉन्चर को बरामद किया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीते 32 दिनों में कुल 33 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बस्तर में जल्द ही शांति स्थापित होगी. नक्सलवाद बस्तर में अंतिम सांसे ले रहा है. हमारे जवान बहादुरी से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
फोर्स की कई टुकड़ी बीजापुर नक्सल ऑपरेशन में शामिल:बीजापुर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस नक्सल ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ के डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल हैं. इन जवानों के अलावा सुरक्षाबलों की टीम भी इस नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. इस टीम में सीआरपीएफ( केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल), सीआरपीएफ की विशिष्ट इकाई कोबरा बटालियन के जवान भी शामिल हैं.