छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आठ नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद - NAXAL ENCOUNTER IN BIJAPUR

बीजापुर के गंगालूर में बड़ा नक्सल एनकाउंटर हुआ है. आठ नक्सली मारे गए हैं. अभी नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है.

BIJAPUR MANY NAXALITES KILLED
बीजापुर में नक्सल एनकाउंटर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2025, 4:16 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 10:21 PM IST

बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और फोर्स के बीच बड़ा एनकाउंटर हुआ है. बीजापुर पुलिस के ऑफिसियल ने बताया कि इस एनकाउंटर में अब तक आठ नक्सली मारे गए हैं.

आठ नक्सली ढेर: बीजापुर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस एनकाउंटर में अब तक आठ नक्सली मारे गए हैं. अभी नक्सल ऑपरेशन जारी है. ज्यादा जानकारी के लिए प्रतीक्षा करनी होगी. सुरक्षाबलों को इनपुट मिली थी कि गंगालूर इलाके में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर संभाग के कैडर्स मौजूद हैं. इसके बाद फोर्स की टीम ऑपरेशन के लिए पहुंची. जिसके बाद नक्सलियों से उनका सामना हो गया और आठ नक्सली मारे गए.

शनिवार सुबह हुई मुठभेड़: बीजापुर के एसपी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 8.30 बजे गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगल में हुई, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और फोर्स की तरफ से डिटेल जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

बीजापुर एसपी का बयान (ETV BHARAT)

बस्तर आईजी सुंदरराज पी का बयान: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक घटनास्थल से आठ नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है. मुठभेड़ स्थल पर सर्चिंग अभियान जारी है. इस मुठभेड़ के साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 50 नक्सली मारे जा चुके हैं.20-21 जनवरी को राज्य के गरियाबंद जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे.पुलिस के अनुसार पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था.

बीजापुर एनकाउंटर में भारी मात्रा में हथियार बरामद (ETV BHARAT)

कल शाम को हमारी टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए गई थी. आज सुबह साढ़े आठ बजे से नक्सल एनकाउंटर शुरू हुआ. रुक रुक कर फायरिंग होती रही. इस एनकाउंटर में आठ नक्सली मारे गए हैं. इसकी प्रबल संभावना है कि कई और नक्सली मारे गए हैं. सर्चिंग के बाद पता चलेगा. कई नक्सली घायल भी हुए हैं- डॉक्टर जितेंद्र यादव, एसपी, बीजापुर

मुठभेड़ में कई हथियार बरामद: बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में अब तक आठ नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने इंसास रायफल और बीजीएल लॉन्चर सहित कई हथियार बरामद हुए हैं. आस पास के इलाकों में भी फोर्स सर्चिंग कर रही है.

दो जवान घायल: बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में दो जवान घायल हुए हैं. दोनों जवानों की हालत अभी खतरे से बाहर है. इस बात की पुष्टि बीजापुर के एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने की है. बीजापुर के एसपी ने मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई है. गंगालूर क्षेत्र के तोड़का में प्रतिबंधित माओवादी संगठन अंतर्गत पश्चिम बस्तर डिवीजन के नक्सलियों की सूचना पर फोर्स ने नक्सल ऑपरेशन शुरू किया. मुठभेड़ में अब तक 08 पुरुष माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में मारे गए माओवादी पश्चिम बस्तर डिवीजन गंगलूर एरिया कमिटी , कंपनी नम्बर 2 और Militia company के सदस्य हैं. आशंका जताई जा रही है कि नक्सली दिनेश भी इसमें मारा गया है. इन नक्सलियों की पहचान की कार्रवाई चल रही है.

फोर्स ने नक्सलियों का कैंप किया तबाह: फोर्स ने नक्सलियों के कैंप को तबाह किया है. इसके साथ ही इंसास रायफल, 12 के रायफल और बीजीएल लॉन्चर को बरामद किया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीते 32 दिनों में कुल 33 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बस्तर में जल्द ही शांति स्थापित होगी. नक्सलवाद बस्तर में अंतिम सांसे ले रहा है. हमारे जवान बहादुरी से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

फोर्स की कई टुकड़ी बीजापुर नक्सल ऑपरेशन में शामिल:बीजापुर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस नक्सल ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ के डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल हैं. इन जवानों के अलावा सुरक्षाबलों की टीम भी इस नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. इस टीम में सीआरपीएफ( केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल), सीआरपीएफ की विशिष्ट इकाई कोबरा बटालियन के जवान भी शामिल हैं.

शुक्रवार को शुरू हुआ था ऑपरेशन: बीजापुर पुलिस के शीर्ष अधिकारी की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक यह ऑपरेशन शुक्रवार को शुरू हुआ. बीजापुर पुलिस को नक्सलियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिली. उसके बाद यह ऑपरेशन शुरू हुआ. फोर्स की टीम गंगालूर इलाके में पहुंची तो सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग शुरू हुई.

"नक्सली हो रहे पस्त": छत्तीसगढ़ में साय सरकार के आने के बाद से लगातार नक्सल मोर्चे पर एक्शन जारी है. कांकेर में शुक्रवार को 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के ऊपर कुल 32 लाख रुपये का इनाम था. इससे पहले नारायणपुर में 27 नक्सलियों ने हथियार डाले और सुकमा में 52 लाख के 9 नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़ा. नक्सलियों के सरेंडर करने पर सीएम साय ने बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी नक्सल मोर्चे पर नीति स्पष्ट है. हम बोली का जवाब बोली से और गोली का जवाब गोली से देना जानते हैं. जो भी नक्सली सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए हमारी सरकार बेहतर जीवन और पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध करा रही है. जो हिंसा का रास्ता छोड़कर गणतंत्र का मार्ग अपनाते हैं, उनका स्वागत है.

बस्तर दौरे के दौरान अक्सर आत्मसमर्पित नक्सलियों से मिलता हूं. उनसे बातचीत में यह साफ झलकता है कि खोखली माओवादी विचारधारा को छोड़कर वे आज बेहतर जीवन जी रहे हैं और खुश हैं- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

"नक्सल मोर्चे पर जवानों के एक्शन से खलबली":सीएम साय ने नक्सल मोर्चे पर जवानों के एक्शन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि साल 2024 से 2025 में अब तक कुल 941 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसके साथ ही कुल 1,112 नक्सलियों को हमारे सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. नक्सल एनकाउंटर में अब तक 265 नक्सलियों का खात्मा हुआ है. नक्सलवाद की खोखली विचारधारा से तंग आकर माओवादी सरेंडर कर रहे हैं. यह इस बात का संकेत है कि नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है.

सीएम साय का बड़ा बयान, 'मोदी शाह का संकल्प जरूर पूरा होगा', जवानों को दी बधाई

बीजापुर एनकाउंटर में मारे गए 12 नक्सली, नए साल पर आतंक पर हुई तगड़ी चोट

बीजापुर एनकाउंटर: नक्सल कमांडर हिड़मा और बारसे देवा के कैडर्स जंगल के रास्ते भागे, 12 हार्डकोर नक्सलियों के मिले शव

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर, नक्सलियों का कबूलनामा मारे गए 18 नक्सली, बस्तर आईजी बोले लाल आतंक को बड़ा नुकसान

गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर: इनामी माओवादी चलपति की डेडबॉडी लेने पहुंचे उनके ससुर, अन्य नक्सलियों का भी हुआ पोस्टमार्टम

Last Updated : Feb 1, 2025, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details