दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान में नवाज शरीफ अब भी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में: पीएमएल-एन नेता

पीएमएल-एन नेताओं ने सोमवार को कहा कि पीएमएल-एन सुप्रीमो और तीन बार के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में बने हुए हैं, हालांकि उनकी पार्टी ने आम चुनावों में साधारण बहुमत भी हासिल नहीं किया है.

government in pakistan
पाकिस्तान में सरकार

By PTI

Published : Feb 12, 2024, 10:50 PM IST

लाहौर: पीएमएल-एन अध्यक्ष और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ पाकिस्तान के आम चुनाव में अपनी पार्टी के साधारण बहुमत हासिल नहीं करने के बावजूद प्रधानमंत्री पद की दौड़ में बने हुए हैं. पीएमएल-एन नेताओं ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) सांसद इरफान सिद्दीक ने एक निजी समाचार चैनल से कहा कि 'हम केंद्र में आगामी गठबंधन सरकार में सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले को लेकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के साथ बातचीत कर रहे हैं और प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में नवाज शरीफ के नाम को खारिज नहीं किया जा सकता.'

उन्होंने कहा कि 74 वर्षीय शरीफ पीएमएल-एन की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. सिद्दीक ने कहा कि 'अगर हमें साधारण बहुमत मिल जाता तो नवाज प्रधानमंत्री बन गए होते. हालांकि, संसद में मौजूदा समीकरण में नवाज अब भी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं.'

पीएमएल-एन प्रधानमंत्री पद अपने पास रखना चाहती है और उसने खबरों के अनुसार राष्ट्रपति, नेशनल असेंबली के स्पीकर और सीनेट सभापति के पद पीपीपी को देने की पेशकश की है. पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 'पीपीपी यदि पीएमएल-एन को प्रधानमंत्री पद देने के लिए तैयार हो जाती है तो उसके नेता आसिफ अली जरदारी देश के राष्ट्रपति बन सकते हैं.'

इस बीच, तीन पार्टी प्रमुखों - जमात-ए-इस्लामी पाकिस्तान के सिराजुल हक, इस्तेहकामा-ए-पाकिस्तान पार्टी (आईपीपी) के जहांगीर खान तरीन और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सांसद (पीटीआई-पी) के परवेज खट्टक - ने सोमवार को अपनी पार्टियों से इस्तीफा दे दिया. इनकी पार्टी पर्याप्त सीटें प्राप्त नहीं कर पाईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details