दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ULFA (I) कैंप जासूसी घटना का मुख्य आरोपी मानस चालिहा गिरफ्तार, आज कोर्ट में हो सकती है पेशी

Main accused in ULFA (I) camp: धोखाधड़ी और विवादों से घिरा मानस चालिहा को आखिरकार पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया. बता दें, मानस चालिहा को पुलिस ने अलीपुरद्वार के एक होटल से गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 1:04 PM IST

गुवाहाटी :विवादास्पद मानस चालिहा जिनका नाम उल्फा (आई) शिविर जासूसी घटना में उलझा हुआ है, उसे रविवार देर रात गुवाहाटी लाया गया. विवादों से घिरा चालीहा को पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के एक होटल में छिपा हुआ था. गिरफ्तारी के तुरंत बाद मानस चालिहा को ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल से कोकराझार लाया गया. रविवार को चालिहा का कोकराझार में मेडिकल चेकअप हुआ. इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम मानस चालिहा को गुवाहाटी ले आई, जिसके बाद मानस चालिहा को दिसपुर थाने में रखा गया है. आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चलिहा को पेश किए जाने की संभावना है.

बता दें कि मानस चलिहा के खिलाफ 2023 में दिसपुर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. कथित तौर पर चलिहा ने अपने उद्यम, ऑर्गेनिक माजुली के नाम पर कई लोगों से बड़ी रकम की धोखाधड़ी की थी. उसके धोखे के जाल में एनआरआई असमिया लोग भी फंस गए थे. मानस चालिहा द्वारा कथित तौर पर की गई धोखाधड़ी का मामला तब सामने आया जब मानस बोर्गोहेन नाम का एक युवक, जो उल्फा (आई) शिविर में जासूसी करते हुए पाया गया था. उसने ने असमिया युवाओं को जासूस के रूप में नियुक्त करने के लिए चालिहा का नाम सरगना के रूप में सामने लाया. हालांकि मानस चालिहा ने उन आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि उनका असम पुलिस से कोई संबंध नहीं है.

दरअसल, मानस को एक पुराने धोखाधड़ी के मामले में अभी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि मानस चालिहा ने धोखाधड़ी कर एक कारोबारी से 8.5 लाख रुपये हड़प लिया था. इस शिकायत के आधार पर दिसपुर पुलिस स्टेशन में 1361/22 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के द्वारा पुरानी फाइल खोले जाने के बाद से ही विवादित मानस चालिहा फरार चल रहा था. गोलाघाट से गुवाहाटी जाते समय, चालिहा ने जोराबाट से मेघालय की ओर अपना वाहन लिया। फिर चालिहा मेघालय से गारो हिल्स होते हुए गोलपाड़ा से गुजरा और अंत में पश्चिम बंगाल में आकर छिप गया. मानस को असम पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से उस समय गिरफ्तार किया था जब वह पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के एक होटल में छिपा हुआ था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details