नोएडा/देहरादूनःनोएडा सेक्टर 21A स्थित स्टेडियम में हर वर्ष की तरह इस साल भी उत्तराखंड के लोगों द्वारा 14वीं बार महाकौथिग (बड़ा मेला) का आयोजन किया गया है. इस मेले में 150 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. जहां उत्तराखंड की बनी हुई वस्तुओं को प्रस्तुत किया गया है. नोएडा के साथ ही इस मेले में दिल्ली-एनसीआर में रह रहे उत्तराखंड के तमाम लोग आ रहे हैं. मंगलवार को इस मेले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की.
हर वर्ष की तरह इस साल भी नोएडा स्टेडियम में महाकौथिग का आयोजन किया गया है. यह मेला 21 दिसंबर को आयोजित किया गया, जो 25 दिसंबर तक चलेगा. इस मेले में आज मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आए. जहां उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और उत्तराखंड संस्कृति को एक मंच के माध्यम से प्रस्तुत किए जाने को लेकर खुशी जाहिर की.
उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से आमजन को उत्तराखंड की संस्कृति, सभ्यता और उत्पाद के संबंध में भी काफी जानकारियां मिलेंगी. उत्तराखंड के उत्पाद को लोग खरीदेंगे, जिससे वहां के कल्चर और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि देवभूमि में बहुत सी ऐसी वस्तुएं हैं, जो नोएडा एनसीआर तक बहुत कम पहुंच पाती है. इस मेले के आयोजन से वह चीज आसानी से लोगों तक पहुंचेंगी. उन्होंने कहा कि यह एक मेला ही नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति भी है.